सोशल मीडिया लोगों के लिए अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक बड़ा जरिया बन गया है. जिसका खूब इस्तेमाल भी हो रहा है.
इसके जरिए कोई अपना खाना बनाने का टैलेंट दुनिया को दिखाता है, तो कोई गाने और डांस का टैलेंट दिखाता है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की को लाल रंग की साड़ी पहने देखा जा सकता है.
वीडियो में लड़की ऊंचाई से कूदते हुए गुलाटी मारती है. उसे साड़ी में ऐसा करते देख लोग हैरानी जता रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मिशा शर्मा नामक लड़की ने शेयर किया है. जो वायरल हो गया है.
इसमें मिशा लाल रंग की साड़ी और काले रंग के ब्लाउज में नजर आ रही हैं. उनकी ये गुलाटी मारने की स्किल लोगों को काफी पसंद आ रही है.
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'आप ये वीडियो कहां से देख रहे हो?' यानी वो लोगों से पूछ रही हैं कि वो किस स्थान से इस वीडियो को देख रहे हैं.
वीडियो को 23 अगस्त को शेयर किया गया था. इसे अभी तक 2.43 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इस पर व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'बहुत खूब.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बढ़िया फ्लिप.'