पल्लवी राज नाम की एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.
इसमें वो साड़ी पहने सड़क पर चलती दिख रही हैं. वीडियो को इटली की राजधानी रोम की सड़कों पर शूट किया गया है.
पल्लवी ने अपनी एनिवर्सरी के मौके पर साड़ी पहनी और इसी देसी अवतार के साथ वो रोम की सड़कों पर उतरीं.
उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि लोग उन्हें कैसे पलट पलटकर देख रहे हैं.
पल्लवी ने गुलाबी और गोल्डन रंग की साड़ी पहनी. आसपास खड़े लोग उन्हें देखकर ताली बजाने लगते हैं, तो कुछ उनकी तस्वीर क्लिक करते हैं.
उनके इस वीडियो को अभी तक 5 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जब मैंने रोम में साड़ी पहनी तो इटालियन लोगों की क्या प्रतिक्रिया थी.'
कैप्शन में आगे लिखा गया है, 'मैं अपनी पहली सालगिरह के लिए तैयार हुई और जब हम सड़क पर चल रहे थे तो कैमरे में इटली के लोगों का रिएक्शन रिकॉर्ड कर लिया.'
इंटरनेट पर लोग उनके आत्मविश्वास की काफी तारीफ कर रहे हैं. उन्हें पसंद आया कि उन्होंने कैसे विदेश में भारतीय कपड़े पहने. लोग अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं.