खूबसूरती के लिए लोग हेयर एक्सटेंशन कराते हैं. इससे छोटे बालों वाले भी अपनी पसंद के अनुसार जुल्फें लंबी करवा लेते हैं.
लेकिन हाल में एक महिला ने जब हेयर एक्सटेंशन कराया तो उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसने अपने सिर पकड़ लिया.
Shauna Higgins ने बताया कैसे कथित तौर पर £1,300(1.39 लाख रुपये) के एक्सटेंशन में गड़बड़ी के बाद उसके सिर से खून बहने लगा और छाले पड़ने लगे.
इंग्लैंड की Higgins के बाल इस कदर झड़ने लगे कि इसके कारण उसे अपना सिर मुंडवाना पड़ा.
दरअसल कुछ समय पहले हिगिंस के बाल झड़ रहे थे. ऐसे में उसने दिसंबर 2022 में अवार्ड विनिंग स्टाइलिस्ट मैंडी कॉलिंस से हेयर एक्सटेंशन कराया था.
इस प्रोसेस में हेयर एक्सटेंशन को ग्राहक के बालों के साथ फिट किया जाता है और बालों की जड़ में लगाए गए जालीदार हेयरपीस से जोड़ा जाता है.
शाउना का दावा है कि एक्सटेंशन के कारण उसके बाल बुरी तरह झड़ने लगे और चार सप्ताह के भीतर वह पूरी तरह गंजी हो गई.