लंदन की सड़कों पर जब बजा 'मल्हारी', भारतीय महिला ने किया जबरदस्त डांस

09 March 2025

Credit: @ridhimamhaiskar_

लंदन के सड़कों में एक महिला का  'मल्हारी' गाने पर जबरदस्त डांस इंटरनेट पर छाया हुआ है.

Credit:@ridhimamhaiskar_

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में रिधिमा नाम की महिला को एक अजनबी के साथ धमाकेदार अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है.

Credit:@ridhimamhaiskar_

देखें वायरल वीडियो...

Credit:@ridhimamhaiskar_

वीडियो की शुरुआत में रिधिमा ‘मल्हारी’ के हुक स्टेप्स शानदार तरीके से करती दिखती हैं, वहीं उनके डांस पार्टनर भी जबरदस्त एनर्जी के साथ उनका साथ देते हैं.

Credit:@ridhimamhaiskar_

दोनों की एनर्जी देखते ही बनती है, और उनके चारों ओर भीड़ जमा हो जाती है.

Credit:@ridhimamhaiskar_

वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि कभी सोचा नहीं था कि मैं पिकाडिली सर्कस के बीचों-बीच, 30-40 लोगों की भीड़ के सामने एक अजनबी के साथ डांस करूंगी.

Credit:@ridhimamhaiskar_

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने इसे 'परफेक्ट वाइब मैच' कहा, तो किसी ने दोनों की जबरदस्त एनर्जी और तालमेल की तारीफ की

Credit:@ridhimamhaiskar_