By: Aajtak.in

प्यार मिल गया... महिला ने रचाई 40 साल की सहेली से शादी! PHOTOS

एक महिला ने अपनी 40 साल की सहेली से शादी रचा ली. खुद उसने इस बात का खुलासा किया है. 

महिला ने कहा कि मुझे वह शख्स मिल गया कि जिसके साथ हमेशा रहना है. वो मेरा सच्चा प्यार है. 

अमेरिका में रहने वाली 49 वर्षीय जेना जैमसन पूर्व एडल्ट स्टार हैं. उन्होंने बताया कि वो 40 साल की जेसी लालेस के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 

जेसी सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर जेसी और जेना की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी फोटोज और वीडियोज को हजारों की संख्या में व्यूज व लाइक्स मिलते हैं. 

जेना की यह तीसरी शादी है. उनके तीन बच्चे भी हैं. उनकी पहली शादी 1996 से 2001 तक चली. वहीं, दूसरी शादी 2003 से 2007 तक चली. 

जेना Bisexual हैं, यह बात उन्हें 2004 में पता चली. इसके कुछ साल बाद वो पूरी तरह से चेंज हो गईं. 

अपने रिश्ते को लेकर जेसी कहती हैं- मैं टिकटॉक के जरिए जेना से मिली थी. जनवरी में डेटिंग शुरू की और अप्रैल में सगाई कर ली. हाल ही में शादी रचाई है. 

बकौल जेसी- पहले मैं जेना को पहचान नहीं पाई. लेकिन धीरे-धीरे हम करीब आते गए. वक्त बीता तो रिलेनशिप को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. हम दोनों बेहद खुश हैं. 

(Credit: Jenna Jamesona/Instagram)