Credit- Instagram/_neetu_5650
आपने सोशल मीडिया पर तमाम डांस वीडियो देखे होंगे. कोई वीडियो ड्रेस के कारण वायरल हुआ तो कोई डांस मूव्स के कारण.
वहीं इस वक्त एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को डांस करते देखा जा सकता है.
लेकिन जो चीज सबको हैरान कर रही है, वो है महिला की बैलेंस बनाने में महारत. वो सिलेंडर के ऊपर खड़ी होकर नाच रही है.
इससे भी बड़ी बात ये है कि महिला ने अपने सिर पर दो गिलास और उनके ऊपर एक सिलेंडर रखा हुआ है.
वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा कि भला कैसे कोई ये सब कर सकता है.
महिला के इस डांस वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _neetu_5650 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
Snapinstaapp_video_An_GYyWNWfe1ay-Emh8-bSQfcI2kEVgu-rj3uyneVjEBfMF6hhmLxCU97actCnuoVwM_flLYXqr-yjL1KNfrPBw
Snapinstaapp_video_An_GYyWNWfe1ay-Emh8-bSQfcI2kEVgu-rj3uyneVjEBfMF6hhmLxCU97actCnuoVwM_flLYXqr-yjL1KNfrPBw
महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी तरह के कई अन्य वीडियो भी शेयर किए हैं. जिनमें वो डांस करती दिख रही है.
वहीं इस वीडियो पर कमेंट कर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ट्रिपल सिलेंडर बैलेंस बनाना कमाल है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वाह क्या कलाकारी गजब.'