vlcsnap 2024 07 01 10h35m00s237

एक सिलेंडर पर खड़ी हुई, दूसरे को सिर पर रखा, महिला का डांस वायरल- VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- Instagram/_neetu_5650

vlcsnap 2024 07 01 10h35m00s489

आपने सोशल मीडिया पर तमाम डांस वीडियो देखे होंगे. कोई वीडियो ड्रेस के कारण वायरल हुआ तो कोई डांस मूव्स के कारण.

vlcsnap 2024 07 01 10h35m01s729

वहीं इस वक्त एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को डांस करते देखा जा सकता है.

vlcsnap 2024 07 01 10h35m02s865

लेकिन जो चीज सबको हैरान कर रही है, वो है महिला की बैलेंस बनाने में महारत. वो सिलेंडर के ऊपर खड़ी होकर नाच रही है.

vlcsnap 2024 07 01 10h35m04s639

इससे भी बड़ी बात ये है कि महिला ने अपने सिर पर दो गिलास और उनके ऊपर एक सिलेंडर रखा हुआ है.

vlcsnap 2024 07 01 10h35m07s579

वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा कि भला कैसे कोई ये सब कर सकता है.

महिला के इस डांस वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _neetu_5650 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

Snapinstaapp_video_An_GYyWNWfe1ay-Emh8-bSQfcI2kEVgu-rj3uyneVjEBfMF6hhmLxCU97actCnuoVwM_flLYXqr-yjL1KNfrPBw

Snapinstaapp_video_An_GYyWNWfe1ay-Emh8-bSQfcI2kEVgu-rj3uyneVjEBfMF6hhmLxCU97actCnuoVwM_flLYXqr-yjL1KNfrPBw

vlcsnap 2024 07 01 10h35m13s565

महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी तरह के कई अन्य वीडियो भी शेयर किए हैं. जिनमें वो डांस करती दिख रही है.

vlcsnap 2024 07 01 10h35m17s204

वहीं इस वीडियो पर कमेंट कर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ट्रिपल सिलेंडर बैलेंस बनाना कमाल है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वाह क्या कलाकारी गजब.'