सोशल मीडिया के इस जमाने में बहुत से लोग रील बनाने के इतने दीवाने हो गए हैं कि न तो उन्हें अपनी जान की परवाह होती, न आसपास मौजूद अन्य लोगों की.
हाल में खबर आई थी कि कार में बैठकर रील बनाने वाली एक लड़की की मौत हो गई. उसने ब्रेक की जगह क्लच दबा दिया था. इस खबर ने लोगों को हैरान कर दिया.
एक अन्य मामले में लड़की बिल्डिंग से ही लटक गई. नीचे सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. उपर मौजूद एक लड़के ने उसका हाथ पकड़ा हुआ था.
एक और मामले में महिला ने गोद में एक बच्चे को पकड़ा हुआ था और वो सिगरेट पीते हुए गाने पर रील बना रही थी. इस दौरान बच्चा खांस रहा था.
अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला गोद में अपने बच्चे को लेकर नाच रही है. इस दौरान बच्चा तेजी से नीचे जमीन पर गिर जाता है.
इसके बाद भी महिला के चेहरे पर हंसी बरकरार रहती है और उसकी नजर रील बनाने के लिए कैमरा पर ही टिकी रहती है. इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
महिला ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट saritask9389 पर शेयर किया है. बाद में यही वीडियो कई अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट से भी पोस्ट किया गया.
महिला के इस वीडियो को अभी तक 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. जबकि इसे 71.8 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग पोस्ट पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'क्या घोर कलयुग आ गया है, औलाद से ज्यादा जरूरी इंस्टाग्राम पर नाचना है, हद है.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'रील के चक्कर में बेटे को गिरा दिया.'