सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक महिला अपने घर में पोंछा लगा रही है.
लेकिन ये क्या, इसके लिए तो उसने अपने पति को ही पोंछा मशीन बना दिया है.
दरअसल, वीडियो में महिला का पति एक बाल्टी पर उल्टा लेटा है और दोनों हाथों से जमीन पर पोंछा लगा रहा है.
इस दौरान पत्नी उसकी टांग खींचकर उसके पोंछे को डायरेक्शन दे रही है.
इंस्टाग्राम पर bhoomi_somani_ नाम के अकॉउंट से शेयर किया गया ये वीडियो मजेदार है.
लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है- कमाल करती हैं मैडम पति की ही पोंछा बना दिया.
वहीं एक यूजर ने लिखा- ये साफ- सफाई का सही आइडिया है.