11 Sept 2024
credit:instagram@ggrockz
कई वीडियो वायरल होते हैं जिनमें पब्लिक प्लेस में लोगों में विवाद या झगड़ा हो जाता है.
हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सड़क किनारे बवाल मचा पड़ा है.
इसमें एक कार के अंदर कथित तौर पर एक आदमी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा है.
तभी कहीं से आकर उसकी पत्नी उसे रंगे हाथ पकड़ लेती है.
वह एक बड़ा डंडा उठाती है और कार का विंड ग्लास तोड़ने लगती है. शीशा चूर हो जाता है.
शख्स कार से निकलकर उसे रोकने लगता है जबकि उसकी गर्लफ्रेंड डरते हुए सनरूफ से निकलती है.
कहा नहीं जा सकता कि ये वीडियो कहां का है और ये स्क्रिप्टेड भी हो सकता है.