दुनिया भर में तमाम लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिल पाता. फिर वो इसकी तलाश में तमाम तरीके अपनाने लगते हैं.
इन्हीं में से एक तरीका डेटिंग एप्स भी हैं. यहां दुनिया के दो कोने में बैठे लोग बात कर सकते हैं. लेकिन वास्तव में कौन कैसा है ये पता नहीं चल पाता.
सोशल मीडिया पर भी इनके लुभावने विज्ञापन दिखाए जाते हैं. जिनसे प्रभावित होकर न जाने कितने लोग डेटिंग एप्स को अपनी उम्मीद बना लेते हैं.
कुछ ऐसा ही इस महिला ने भी किया था. उसके साथ एक बड़ी धोखाधड़ी हो गई. उसका कहना है कि सबकुछ ठीक लग रहा था लेकिन अंत में सब खाक हो गया.
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं. जिस लड़की के साथ ये हुआ उसकी जिंदगी, नौकरी सब सही चल रहा था.
वो बस अपने जीवन में एक पार्टनर की कमी महसूस कर रही थी. इसके बाद उसने डेटिंग एप का सहारा लिया. यहां उसकी एक शख्स से मुलाकात हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेया नाम की इस लड़की का कहना है कि उसे डेटिंग एप पर एक ऐसा शख्स मिला, जो सपनों का राजकुमार लगा.
वो नहीं जानती थी कि उसका प्रिंस चार्मिंग उसे 450 हजार डॉलर (करीब 3.69 करोड़ रुपये) की चपत लगाएगा.
श्रेया ने बताया कि इस शख्स ने खुद को बिलकुल वैसा ही पेश किया, जैसा पार्टनर वो अपने लिए ढूंढ रही थीं. उन्हें लगता था कि ये शख्स एक हैंडसम फ्रेंच वाइन टेंडर है.
श्रेया को बाद में पता चला कि वो पिग बुचरिंग जिसे रोमांस स्कैम भी कहते हैं, का शिकार हो गई हैं. इस स्कैम में धोखाधड़ी करने वाला ऐसे दिखाता है कि वो ऑनलाइन प्यार ढूंढ रहा है.
इसके बाद वो किसी लड़की या लड़के में लव इंटरेस्ट दिखाता है. फिर वो एक फर्जी एप के जरिए क्रिप्टो में निवेश करने को कहता है. ये मामला अमेरिका का है.
शुरुआत में ये सब असली लगता है. लोग पैसा कमाते हैं और उसे डिपोजिट भी कर पाते हैं. लेकिन आखिर में पैसा नहीं निकाल पाते. पैसा गायब हो जाता है.
इसके बाद पता चलता है कि जो निवेश उन्होंने किया वो असली नहीं था. एप भी दिखने में बिलकुल असली लगता है. उस पर कस्टमर सर्विस भी होती है.
निवेश की फर्जी स्कीम के जरिए पहले भी कई लोगों को लूटा जा चुका है. डेटिंग एप्स पर प्यार के जाल में लोगों को फंसाकर उनसे पैसे ले लिए जाते हैं.
श्रेया की जीवनभर की कमाई चली गई. उन्हें अपनी कार बेचनी पड़ी. सस्ते घर में शिफ्ट होना पड़ा है. अब वो वित्तीय तौर पर खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं. (सभी तस्वरें- प्रतीकात्मक)