सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में महिला को सांप को नहलाते हुए देखा जा सकता है. ये कोई मामूली सांप नहीं बल्कि कोबरा है.
वीडियो के शुरुआत में कोबरा महिला की तरफ देख रहा है. पास में ही बालटी में पानी और जग है. महिला इसके बाद उसे नहलाना शुरू कर देती है.
वो कोबरा को रगड़ रगड़कर नहलाती है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक IFS अफसर ने शेयर किया है.
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, 'किंग कोबरा को नहलाना. सांपों के पास अपनी सुरक्षा और खुद को साफ रखने के लिए स्किन होती है, जिसे वो समय-समय पर छोड़ते रहते हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'तो फिर आग से खेलने की क्या जरूरत है?' इस वीडियो को मंगलवार यानी 17 अक्टूबर को शेयर किया गया था.
वीडियो को अभी तक 18 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'पालतू जीवों को हमेशा साफ करने की जरूरत होती है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'शायद वो इसे खाएगी, इसलिए साफ कर रही है.'