Tiger से मजाक नहीं... लड़की को भारी पड़ा बाघ से साथ खेल, किया हमला, VIDEO

Tiger से मजाक नहीं... लड़की को भारी पड़ा बाघ से साथ खेल, किया हमला, VIDEO

By Aajtak.in

यूं तो किसी भी जानवर के साथ खेल खिलवाड़ या मजाक खतरनाक हो सकता. लेकिन बाघ जैसे जानवर से थोड़ी अधिक ही दूरी रखनी चाहिए.

हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की पालतू बाघ पर खूब प्यार लुटा रही है. इसके बाद जो होता है वह डरा देता है..

इस बीच वह उसपर कई बार हमला करता है. वीडियो देखकर एक बार तो सांसें थम जाती हैं.

वह एक बार लड़की के हाथ को जबड़े में ले लेता है तो दूसरी बार उसके पैर को. लड़की खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही है. 

एक बार तो वह लड़की की कमर में दांत लगा देता है. टाइगर ने लड़के के शरीर में जरा भी जोर से दांत लगाए होते तो वह बुरी तरह घायल हो सकती थी.

earth.reel के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग ढेरों कमेंट करने लगे.

एक ने लिखा- टाइगर से मजाक नहीं करना चाहिए, जान भी जा सकती है.

वहीं एक अन्य ने लिखा- पालतू बाघ है फिर भी खूंखार होता है. तुम्हें इसपर इतना भरोसा नहीं करना चाहिए.