सइयां हटो जाओ तुम बड़े वो हो..., महिला ने रिक्रिएट किया 'हीरामंडी'  का डांस,VIDEO

24 May 2023

Credit: instagram@yoshetaa

फिल्म हीरामंडी में 'सैयां हटो जाओ' गाने पर अदिति राव हैदरी के डांस को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

शानदार डांस और कोरियोग्राफी ने गाने को ट्रेंड में ला दिया है.

अब योशेता जोगी सिंह नाम की एक डांसर ने अदिति के इसी डांस को रिक्रिएट किया है.

गुलाबी और नीयॉन हरे रंग की पारंपरिक पोशाक पहने योशेता ने इंस्टाग्राम पर अपने गजब डांस का वीडियो शेयर किया है.

उन्होंने इसे @yoshetaa नाम की इंस्टा आईडी से शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.

लोग इस वीडियो पर ढेरों प्यारे कमेंट कर रहे हैं.