'फेक सीमेन' से दिया झांसा, 17 लड़कों का महिला ने किया शोषण!
By Aajtak.in
Credit: RATUMAS YUNITA SARI ANGGRAINI
फर्जीवाड़ा
इंडोनेशिया की महिला पर लगा 17 लड़कों के शोषण का आरोप. फर्जी रेप की कहानी गढ़ी.
महिला ने लड़कों को फंसाने के लिए 'फेक सीमेन' का उपयोग किया. खुद को रेप विक्टिम के तौर पर पेश किया.
25 साल की यूआनिता सारी अंगरैनी ने प्लेस्टेशन गेम का झांसा देकर 8-15 की उम्र के लड़कों का यौन शोषण किया.
पुलिस के समक्ष पूछताछ में यूआनिता ने दावा किया कि 8 लड़कों ने उसका रेप किया.
उसने पुलिस को शरीर पर खरोंच के निशान भी दिखाए. दावा किया कि ये निशान रेप के दौरान बने.
महिला ने इसके बाद पुलिस को सीमेन के सैंपल भी दिए. जांच में यह सैंपल फर्जी निकले.
पुलिस ने कहा-सीमेन सैंपल लड़कों के नहीं थे, बल्कि ये कोई अन्य लिक्विड था. शरीर पर बने खरोंच के निशान यूआनिता ने खुद ही बनाए थे.
कुछ रिपोर्टों में यह भी बात सामने आई है कि 12 और 14 साल के लड़कों संग यूआनिता ने जबरन संबंध बनाए.
बच्चों के साथ यौन शोषण के एक मामले में यूआनिता को इंडोनेशिया के कानून के अनुसार 15 साल तक की सजा हो सकती है.
ये भी देखें
पाकिस्तान की सिंधु नदी में 800000 करोड़ का सोना? रिपोर्ट में दावा, क्या मालामाल हो जाएगा पाक?
जंग हुई तो पहनूंगी ये ड्रेसेस! पाकिस्तान इंफ्लुएंसर की Reel वायरल, करनी पड़ी डिलीट
क्यों खास है ये व्हिस्की, जिसके एक शॉट की प्राइस है 2.5 लाख रुपये!
खुद 8 लाख कमाती है, पति 2.5 करोड़ वाला चाहिए, पोस्ट Viral