लड़की के साथ नाच रहा था पति, पीछे से आई पत्नी और कर दी कुटाई- VIDEO

लड़की के साथ नाच रहा था पति, पीछे से आई पत्नी और कर दी कुटाई- VIDEO

Credit- X

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. ये किसी पार्टी का लग रहा है.

वीडियो में एक शख्स लड़की के साथ डांस कर रहा है. लड़की के कपड़ों से ऐसा प्रतीत होता है कि वो कोई डांसर है.

आसपास और भी कई लोग मौजूद हैं. तभी पीछे से शख्स की पत्नी आती है और पीठ पर मारना शुरू कर देती है.

वो उसे कई बार चेहरे और पीठ पर मारती है. उसे मारते हुए पार्टी से जाती है. वहां मौजूद लोग इस नजारे को देख रहे होते हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो को दो लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे चार हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है.

वीडियो को लोग खूब रीट्वीट कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा है, 'हर खुशी कुछ पल ही रहती है.'

मजाकिया अंदाज में एक यूजर ने कहा, 'वो एक मिनट के लिए भूल गया था कि उसकी शादी हो चुकी है, उसके 6 बच्चे हैं, पत्नी है और भारी कर्ज है.'

दूसरे यूजर ने कहा, 'बेचारे को सजा मिलेगी. कोई बीयर और गेम नहीं.' तीसरे यूजर का कहना है, 'पत्नी को जलन हो गई, चलो कोई तो ईमानदार है.'