पेशाब का रंग आखिर पीला क्यों होता है? क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं? अगर नहीं तो अब जान लीजिए. इसके पीछे की वजह पता चल गई है.
पेशाब के पीले रंग को लेकर वैज्ञानिकों ने एक बड़ी खोज की है. उन्हें इसका कारण पता चल गया है. वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि पेशाब के पीले रंग के लिए एंजाइम जिम्मेदार होता है.
ये एंजाइम bilirubin reductase या BilR के नाम से जाना जाता है. इसे आंत में बैक्टीरिया निर्मित करता है. जिससे गोल्डन कलर आता है.
इस खोज को मैरीलैंड यूनिवर्सिटी और यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के वैज्ञानिकों ने किया है. वैज्ञानिकों ने बताया कि पेशाब का पीला रंग यूरोबिलिन के कारण होता है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ये तब बनता है, जब रेड ब्लड सेल्स अपने अंतिम चक्र में होते हैं. इन सेल्स से बिलीरुबिन नाम का ऑरेंज कलर का एक प्रोटीन निकलता है.
यही बाद में यूरोबिलिन में परिवर्तित होता है. जो पीले रंग का होता है. इससे वैज्ञानिकों को ये समझने में मदद मिलेगी कि हमारी आंत में होने वाली गतिविधियों और पीलिया जैसी स्थितियों के बीच क्या संबंध है.
पीलिया में त्वचा और आंखों में पीलापन आ जाता है. लीवर अतिरिक्त बिलीरुबिन को साफ नहीं कर पाता. जिसे विषाक्त माना जाता है. जिससे मरीज की हालत खराब होने लगती है.
यूरोबिलिन के बारे में 156 साल पहले 1868 में पता चला था. लेकिन उस चीज के बारे में नहीं पता था, जो इसे बनाने में मदद करता है. ये अध्ययन नेचर माइक्रोबायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुआ है.