BeFunky collage 2024 01 09T133751567

क्यों पीले रंग का होता है पेशाब? सुलझा सैकड़ों साल पुराना रहस्य

AT SVG latest 1

Credit- Pexels, Getty Images

pexels photo 8669900

पेशाब का रंग आखिर पीला क्यों होता है? क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं? अगर नहीं तो अब जान लीजिए. इसके पीछे की वजह पता चल गई है.

pexels photo 8532828

पेशाब के पीले रंग को लेकर वैज्ञानिकों ने एक बड़ी खोज की है. उन्हें इसका कारण पता चल गया है. वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि पेशाब के पीले रंग के लिए एंजाइम जिम्मेदार होता है.

pexels photo 5726705

ये एंजाइम bilirubin reductase या BilR के नाम से जाना जाता है. इसे आंत में बैक्टीरिया निर्मित करता है. जिससे गोल्डन कलर आता है.

pexels photo 4021773

इस खोज को मैरीलैंड यूनिवर्सिटी और यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के वैज्ञानिकों ने किया है. वैज्ञानिकों ने बताया कि पेशाब का पीला रंग यूरोबिलिन के कारण होता है. 

pexels photo 2949748

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ये तब बनता है, जब रेड ब्लड सेल्स अपने अंतिम चक्र में होते हैं. इन सेल्स से बिलीरुबिन नाम का ऑरेंज कलर का एक प्रोटीन निकलता है. 

pexels photo 1722196

यही बाद में यूरोबिलिन में परिवर्तित होता है. जो पीले रंग का होता है. इससे वैज्ञानिकों को ये समझने में मदद मिलेगी कि हमारी आंत में होने वाली गतिविधियों और पीलिया जैसी स्थितियों के बीच क्या संबंध है.

pexels photo 1599790

पीलिया में त्वचा और आंखों में पीलापन आ जाता है. लीवर अतिरिक्त बिलीरुबिन को साफ नहीं कर पाता. जिसे विषाक्त माना जाता है. जिससे मरीज की हालत खराब होने लगती है. 

pexels photo 589062

यूरोबिलिन के बारे में 156 साल पहले 1868 में पता चला था. लेकिन उस चीज के बारे में नहीं पता था, जो इसे बनाने में मदद करता है. ये अध्ययन नेचर माइक्रोबायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुआ है.