भारी डिमांड के बाद भी यहां जाने से डरते हैं पायलट, बताया- सबसे डरावनी जगह

3 August 2025

Aajtak.in

Photo - pexels

इन दिनों पृथ्वी का एक सबसे दुर्गम इलाका,  साहसिक यात्रा के लिए लोगों का हाई डिमांड डेस्टिनेशन बना हुआ है.  

Photo - pexels

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पृथ्वी का सबसे रिमोट इलाका होने के बावजूद इस जगह लाखों खर्च कर लोग जाना चाहते हैं.

Photo - pexels

वहीं पेशेवर पायलट यहां जाने से डरते हैं. कुछ पायलट ने इस जगह को ग्रह पर सबसे डरावनी जगहों में से एक बताया है.

Photo - pexels

न्यूयॉर्क ऑरोरा एक्सपीडिशन्स के अनुसार, इन दिनों लोग अंटार्कटिका की साहसिक यात्रा के लिए काफी रुचि दिखा रहे हैं.

Photo - pexels

इस वजह से यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया है. कुछ साहसी यात्री बर्फीले ठंडे अभियान के लिए 25,000 डॉलर से अधिक खर्च कर रहे हैं.

Photo - pexels

ध्रुवीय क्षेत्र का वास्तविक अहसास करने के लिए और पेंगुइन देखने के आकर्षक व जीवन में एक बार मिलने वाले अवसर लोगों को लुभा रहे हैं.  

Photo - pexels

इतनी डिमांड के बावजूद कई विमानन विशेषज्ञों और पायलट का कहना है कि यह वास्तव में उड़ान भरने के लिए ग्रह पर सबसे डरावनी जगहों में से एक है.

Photo - pexels

54 वर्षीय सेवानिवृत्त पायलट रिचर्ड वेल्स ने द मिरर को बताया कि मैंने पहाड़ी इलाकों, दूरदराज के द्वीपों और उष्णकटिबंधीय तूफानों में उड़ान भरी है. लेकिन अंटार्कटिका? वह अलग है.

Photo - pexels

यहां बिना किसी पूर्व सूचना के मौसम बदल जाता है. ज्यादातर इलाकों में उचित रनवे नहीं हैं और अगर कुछ गड़बड़ हो जाए, तो कोई बचाव का रास्ता भी नहीं है.

Photo - pexels

यहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. बेसिक इंफ्रस्ट्रक्चर भी कम हैं. अगर उड़ान के बीच में हालात बिगड़ते हैं, तो अनुभवी पायलट के पास भी सीमित विकल्प होते हैं.

Photo - pexels

वेल्स ने कहा कि भारी डिमांड होने के बावजूद मैं अंटार्कटिका के लिए उड़ान नहीं भर सकता हूं.

Photo - pexels