By: Aajtak.in

पति को जब कैंसर हुआ, तब क्यों नाच रही थी... रिश्तेदारों ने किया खूब बदनाम, अब बताई वजह.

सोशल मीडिया का फेमस चेहरा हैं पीहू यादव. डांसर और यूट्यूबर के तौर पर हैं मशहूर. लोगों को पसंद आता है उनका देसी अंदाज.

(Credits- Facebook/Instagram)

हरियाणवी डांस के वीडियो भी पोस्ट करती हैं पीहू. अब सुनाई अपनी कहानी. पति को था कैंसर, तब क्यों बना रही थीं वीडियो.

दिल्ली की रहने वाली हैं पीहू. तमाम बंदिशों में बीता बचपन. परिवार ने कम उम्र में कर दी थी शादी. फिर पता चला पति को हैं कैंसर.

रिश्तेदारों ने नहीं दिया मुसीबत में साथ. इलाज में लग रहा था पैसा. खत्म हो गई सारी बचत. पति के बचने के थे 10 पर्सेंट चांस.

आर्थिक तंगी के बीच दोस्त ने किया फोन. बताया वीडियो पोस्ट करने के बदले पैसे देता है एक एप्लीकेशन. फिर वीडियो बनाने लगीं पीहू.

पहले और दूसरे दिन नहीं मिला रिसपॉन्स. फिर तीसरे दिन वायरल हो गया वीडियो. 12 लाख से ज्यादा थे व्यूज. 

यहीं से हुई वीडियो बनाने की शुरुआत. पहले हफ्ते में मिले 4000 रुपये. फिर तेजी से बढ़ी कमाई, तीसरे हफ्ते अकाउंट में आए 30 हजार रुपये.

रिश्तेदारों ने की बदनाम करने की पूरी कोशिश. परिवार को भी भड़काया पर पति ने दिया साथ. पीहू ने ज्यादा से ज्यादा वीडियो किए पोस्ट.

छह महीने में पति को ठीक करके घर ले आईं पीहू. अब सोशल मीडिया पर लाखों लोग करते हैं फॉलो. गांव के लोग ज्यादा करते हैं सपोर्ट.