05 February 2025
दुनिया में कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां सांप नहीं मिलते हैं. इसके पीछे भी कई वजहें हैं. ऐसा ही एक देश है न्यूजीलैंड. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
न्यूजीलैंड कई मायनों में खास है. लेकिन, यहां सांप नहीं होने वाले फैक्ट लोगों को चौंका देते हैं. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
आखिर यहां सांप क्यों नहीं पाए जाते? इसके पीछे कई कारण हैं. सबसे बड़ी वजह यहां की भौगोलिक स्थिति है. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
न्यूजीलैंड में सांप नहीं होने की पहली वजह इस देश का एक किसी भी बड़े भूखंड से काफी दूर होना. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
समुद्र ने न्यूजीलैंड को बाकी दुनिया से अलग कर दिया है. सबसे नज़दीकी महत्वपूर्ण भूभाग के बीच लगभग एक हज़ार किलोमीटर का समुद्र है. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
वैज्ञानिकों का मानना है कि कोई भी सांप प्रजाति पानी के पार इतनी दूर तक यात्रा करने में सक्षम नहीं है. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
न्यूजीलैंड की तरह ही कुछ और भी देश हैं, जहां सांप नहीं हैं. इनमें आयरलैंड भी शामिल है. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
यहां काफी ठंड और चारों तरफ समुद्र से घिरे होने के कारण सांप नहीं रहते हैं. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI