टुकड़ों में क्यों रखा जाता है ये एटम बम? जानिए कैसे किया जाता है एक्टिव

13 May 2025

Credit: Getty

दुनिया का सबसे खतरनाक बम जिसके इस्तेमाल की कीमत लाखों इंसानों की जान हो सकती है.उसे लेकर एक सवाल अक्सर लोगों के मन में उठता है-क्या परमाणु बम को टुकड़ों में रखा जाता है?

Credit:  Getty

परमाणु बम को सुरक्षा और नियंत्रण के लिए आमतौर पर अलग-अलग टुकड़ों में रखा जाता है. इसे 'कम्पोनेंट सेपरेशन' या 'डिसअसेम्बल्ड स्टोरेज' कहा जाता है. 

Credit:  AFP

जिस तरह एक परमाणु बम के न्यूक्लियर कोर—जैसे प्लूटोनियम या यूरेनियम और उसका ट्रिगर मैकेनिज़्म—को अत्यधिक गोपनीयता और सुरक्षा के तहत अलग-अलग स्थानों पर स्टोर किया जाता है...

Credit:  Getty

कई देशों में यह व्यवस्था अपनाई जाती है कि बम का रेडियोधर्मी कोर उस डिवाइस से अलग रखा जाए जो उसे विस्फोट के लिए एक्टिव करता है

Credit:  Getty

ऐसे में बम तब तक एक्टिव नहीं रहेगा, जब तक दोनों हिस्सों को विशेषज्ञों की निगरानी में जोड़ न दिया जाए.

Credit:  Getty

परमाणु बम को अलग-अलग हिस्सों में रखने के पीछे सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि रणनीतिक सोच भी होती है.इसे अलग रखने से बम को अगर कहीं पर ले जाना हो तो टुकड़ों में इसे ले जाया जा सकता है.

Credit:  Getty

कई परमाणु बमों में 'पिट'—या 'गड्ढा'—एक बेहद अहम हिस्सा होता है. यही वह सेंट्रल कोर है. यूरेनियम-235 या प्लूटोनियम-239 जैसे अत्यधिक संवेदनशील और रेडियोधर्मी तत्वों से बनाया जाता है.

Credit:  Getty

आमतौर पर इस कोर के हिस्सों को तब तक अलग-अलग रखा जाता है, जब तक कि बम को सक्रिय करने का अंतिम निर्णय न ले लिया जाए. जैसे हिरोशिमा और नागासाकी में किया गया था.

Credit:  Getty