फ्लाइट की टेकऑफ और लैंडिंग पर विंडो शेड क्यों खुलवाती हैं एयर होस्टेस? वजह हैरान कर देगी

05 Apr 2025

Credit: Pexel

क्या आपने कभी सोचा है कि टेकऑफ और लैंडिंग  से पहले फ्लाइट अटेंडेंट बार-बार आपसे विंडो शेड खोलने को क्यों कहते हैं? क्या ये सिर्फ एक फॉर्मेलिटी है या इसके पीछे कोई बड़ी वजह है?

Credit:  Pexel

पहली वजह है टेकऑफ और लैंडिंग सबसे रिस्की होते हैं.इन्हीं पलों में ज्यादातर हादसे होने की संभावना होती है, इसलिए फ्लाइट क्रू को बाहर की स्थिति तुरंत देखने की जरूरत होती है.

Credit:  Pexel

पहली वजह है टेकऑफ और लैंडिंग सबसे रिस्की होते हैं.इन्हीं पलों में ज्यादातर हादसे होने की संभावना होती है, इसलिए फ्लाइट क्रू को बाहर की स्थिति तुरंत देखने की जरूरत होती है.

Credit:  Pexel

टेकऑफ और लैंडिंग  के वक्त आंखें तेजी से एडजस्ट होती हैं.अंधेरे या रोशनी में अचानक बदलाव हो तो आंखें समय लेती हैं. विंडो शेड खुले होने से नेचुरल लाइट से मदद मिलती है.

Credit:  Pexel

विंडो शेड खुले होने की वजह से यात्री भी नोटिस कर सकते हैं खतरे को.अगर कोई बाहर से धुआं, स्पार्क या ऑयल लीक देखे, तो फौरन क्रू को अलर्ट कर सकता है...

Credit:  Pexel

विंडो शेड खुले होने की वजह से यात्री भी नोटिस कर सकते हैं खतरे को.अगर कोई बाहर से धुआं, स्पार्क या ऑयल लीक देखे, तो फौरन क्रू को अलर्ट कर सकता है...

Credit:  Pexel

आपको बता दें, ये इंटरनेशनल सेफ्टी रूल है. दुनियाभर की एयरलाइंस को फ्लाइट सेफ्टी गाइडलाइन्स फॉलो करनी होती हैं, जिसमें यह नियम भी शामिल है.

Credit:  Pexel