दुनिया के सबसे खूंखार शासक चंगेज खान में क्यों दिलचस्पी ले रहे हैं Elon Musk?

8 March 2025

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने हाल ही में 13वीं सदी के मंगोल शासक चंगेज खान को लेकर अपनी दिलचस्पी जाहिर की थी.

उन्होंने X पर लिखा था कि किसी वजह से मुझे चंगेज खान का इतिहास बेहद दिलचस्प लगता है. बस फिर क्या इंटरनेट पर बहस चल दी कि चंगेज खान और एलॉन मस्क में क्या समानता है.

चंगेज खान जिसके बारे में कहा जाता है ये दुनिया के सबसे खूंखार सम्राटों में से एक थे, जिसने अपने वक्त में दुनिया की 11 % आबादी का खात्मा कर दिया था.

इतिहासकारों के अनुसार, चंगेज खान ने दर्जनों शादियां की थीं और उनके बेटों की संख्या करीब 200 बताई जाती है. मस्क ने भी कई रिश्ते बनाए हैं.

सोशल मीडिया पर एलॉन मस्क और चंगेज खान में समानता के बारे में जिक्र किया जा रहा है.  और अब लोग उनकी तुलना चंगेज खान से करते हुए कह रहे हैं कि उनके 12 बच्चे भी उसी राह का संकेत हैं.

Credit: Reddit

 साथ ही ये कही जा रही है चंगेज खान ने जिस तरह एशिया और यूरोप के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाया था, उसी तरह मस्क भी अपने क्षेत्र में 'विजेता' माने जाते हैं.

मस्क ने इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री और अंतरिक्ष कार्यक्रम में अपना वर्चस्व स्थापित किया है और अब राजनीति में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.

कई यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि मस्क "टेक जगत के चंगेज खान" हैं!. चंगेज खान के बारे में कहा जाता है कि उनके सैकड़ों बच्चे थे, और उनके वंशज आज भी लाखों की संख्या में हैं.

दिलचस्प बात यह है कि मस्क भी 12 बच्चों के पिता हैं और वो कई बार ज्यादा बच्चों के समर्थन में बयान दे चुके हैं.