'ऑफिस में Crop Top ठीक है तो चप्पल क्यों ठीक नहीं', यूजर ने लिखा- 'Double Standard' क्यों?

30 June 2025

c

अक्सर आपने देखा होगा कि कई कॉरपोरेट ऑफिस में एंप्लॉय के लिए ड्रेस कोड होता है. लेकिन कई जगहों पर एंप्लॉयी अपनी पसंद के अनुसार कपड़े पहन सकते हैं.

Credit: META

अभी हाल ही में ऑफिस में लड़कियों द्वारा पहनने वाले क्रॉप टॉप और चप्पल को लेकर बहस छिड़ गई है. 

Credit: META

रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बॉस द्वारा चप्पलों पर प्रतिबंध लगाने और क्रॉप टॉप की अनुमति देने के बाद कर्मचारी ने ऑफिस ड्रेस कोड पर सवाल उठाया है. 

Credit: META

यूजर ने लिखा- 'दोहरा मापदंड क्यों? क्रॉप टॉप ठीक है, चप्पल ठीक नहीं.

यूजर ने लिखा- "मैं एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट पर काम करता हूं जहां कोई आधिकारिक ड्रेस कोड नहीं है. कुछ महिला सहकर्मी क्रॉप टॉप पहनती हैं, मुझे इससे कोई समस्या नहीं है.

लेकिन मुझे समस्या इस बात से है कि मेरे बॉस ने मुझे ऑफिस में चप्पल न पहनने को क्यों आदेश दिया.

अगर दूसरे लोग आराम से कपड़े पहन सकते हैं, तो मैं चप्पल क्यों नहीं पहन सकता, जब तक कि मैं अपना काम अच्छी तरह से कर रहा हूं?" ये दोहरा मापदंड क्यों?

Credit: META

इस पोस्ट पर तुरंत ही अन्य रेडिट यूजर्स की टिप्पणियां आने लगीं, और दोनों पक्षों के यूजर ने इस पर अपनी राय व्यक्त की.

Credit: META

एक यूजर ने व्यंग्यात्मक ढंग से लिखा- "नंगे पैर ही जाएं ताकि आपका सुपरवाइजर आपसे कम से कम चप्पल पहनने का अनुरोध करे.

दूसरों ने लिखा- अगर कोई ड्रेस कोड नहीं है तो लोग सार्वजनिक रूप से कुछ भी सभ्य पहन सकते हैं. इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है और हां, अगर आप यही सोच रहे हैं तो कोई भी व्यक्ति दफ़्तर में गंदी चप्पल नहीं पहनता.

एक यूजर ने तर्क दिया, "ऑफिस में चप्पल कौन पहनता है? आपकी भूमिका कोई मायने नहीं रखती, कम से कम उस जगह की मर्यादा का तो सम्मान करें.

Credit: META