20 May 2025
क्या आपने कभी नोटिस किया है कि फ्लाइट में एयर होस्टस टेक ऑफ के समय अपने हाथ पर बैठ जाते हैं.
देखने पर लगता है कि टेक ऑफ के समय नवर्स होने की वजह से वे ऐसा करते हैं, लेकिन असल वजह कोई और है.
आइए जानते हैं इसके पीछे का साइंस क्या है.
दरअसल, इस तरह से बैठने को ब्रेस पोजीशन कहा जाता है.
टेक ऑफ के दौरान यात्रियों को सीट बेल्ट लगाने और आपातकालीन स्थिति में आगे की ओर झुकने की सलाह दी जाती है.
इस तरह एयर होस्टस को ट्रेनिंग में सिखाया जाता है कि उन्हें हाथों पर बैठना है और पैरों को पूरी तरह फर्श पर रखना है.
People.com को फिलीपींस में सेबू पैसिफ़िक की फ़्लाइट अटेंडेंट हेनी लिम ने बताया कि इसका उद्देश्य शरीर को एक मजबूत स्थिति में रखना है ताकि अगर कोई अप्रत्याशित आपात स्थिति हो, तो शरीर को कम से कम नुकसान हो.
उन्होंने आगे बताया कि इससे शरीर की हरकतें कम होती हैं, जिससे प्रभाव पड़ने पर चोट लगने की संभावना घट जाती है.
इसका फायदा यह कि अचानक झटका लगने पर उनके हाथ सेफ रहेंगे. इससे हाथ मुड़ने या हड्डी टूट या सिर पर चोट लगने का डर कम रहता है.