मॉक ड्रिल के वक्त जूस बेचने वाले पर चाचा ने बरसाई लाठी, देखें वायरल वीडियो

09 May 2025

Source: X (Twitter) 

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है. 

इससे पहले देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल कर लोगों को युद्ध के हालात में बचने के उपाय बताए गए.  

इस दौरान स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और कई सोसाइटी में सायरन और मॉक ड्रिल के बीच लोगों को जंग के दौरान बचने के और लोगों की मदद करने के तरीके भी बताए गए.

वहीं, मॉक ड्रिल के दौरान शहरों में कुछ देर के लिए ब्लैक आउट कर लोगों को चुनौतीपूर्ण हालात से निपटने की ट्रेनिंग दी गई.

इसी दौरान मॉक ड्रिल के बीच ब्लैक आउट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चाचा ने जूस दुकान वाले की लाइट ऑफ न करने पर जमकर धुलाई कर दी. 

चाचा के जूस दुकान वाले को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि चाचा लाइट जलाने के लिए दुकानदार को लाठी मार रहे हैं.

इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और इस पर 5 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं.