क्यों अपने हाथों को अजीब तरीके से पकड़े रहते हैं बॉडीगार्ड? ये है वजह

12 May 2025

कई बड़ी शख्सियतों के साथ चलने वाले बॉडीगार्ड अपने हाथों को एक अलग ही अंदाज में पकड़े रखते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और सांकेतिक है)

Credit: Meta AI

कई सिक्योरिटी अफसर तो अपने कोट या बुलेट प्रूफ वेस्ट के नीचे भी अपने दोनों हाथ छुपाए देखे जा सकते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और सांकेतिक है)

Credit: Meta AI

कुछ हाईप्रोफाईल लोगों के सिक्योरिटी पर्सनल हमेशा अपने बुलेटप्रूफ जैकेट के कॉलर को दोनों हाथों से पकड़े रहते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और सांकेतिक है)

Credit: Meta AI

बॉडीगार्ड्स के अजीब हैंड प्लेंसमेंट के कारण कभी-कभी ऐसी भी अफवाहें फैलती हैं कि कई बड़े लोगों के सुरक्षाकर्मी नकली हाथ रखते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और सांकेतिक है)

Credit: Meta AI

कभी डोनाल्ड ट्रंप के बॉडीगार्ड तो कभी किंग चार्ल्स -3 के बॉडीगार्ड के बारे में अफवाहें उड़ी थी कि उनके असली हाथ कोट के नीचे हथियार थामे रहती है और बाहर नकली हाथ होता है.(तस्वीर AI जेनरेटेड और सांकेतिक है)

Credit: Meta AI

वहीं एक्सपर्ट बताते हैं कि क्विक रिस्पांस और निश्चिंतता की स्थिति में सुरक्षाकर्मियों के हाथ अलग-अलग स्थिति में होते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और सांकेतिक है)

Credit: Meta AI

इनमें से कुछ पोजिशन हैं - हैंड्स रेडी पोजिशन, स्टील्थ पोजिशन, कम्फर्ट एंड स्टैबिलिटी और कॉलर ग्रिप पोजिशन. (तस्वीर AI जेनरेटेड और सांकेतिक है)

Credit: Meta AI

यही वजह है कि निकट हमले, दूर से किए जाने वाले हमले और अलग-अलग सिचुएशन को भांपते हुए बॉडीगार्ड अपनी हाथों को उसी तरह से रखते हैं कि जरूरत पड़ने पर तुरंत सुरक्षा मुहैया करा सकें. (तस्वीर AI जेनरेटेड और सांकेतिक है)

Credit: Meta AI

कुछ एक स्थिति में वेस्ट के अंदर हाथ होता है जो कि खतरे के समय तुरंत हथियारों को एक्टिव करने में मदद करता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और सांकेतिक है)

Credit: Meta AI