18 Mar 2025
क्या आपने कभी सोचा है कि तौलिया के नीचे तरफ अलग से बॉर्डर या पट्टी क्यों बनी होती हैं, आखिर इसका यूज क्या है?
Credit: Pixabay
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यूजर्स से यह सवाल पूछा था कि तौलिया के नीचे की तरफ पट्टी क्यों होती हैं. इस पर लोगों ने अलग-अलग जवाब दिए.
Credit: Pixabay
एक ने कहा कि यह बॉर्डर तौलिया को अच्छे से फोल्ड करने में मदद करता है.
Credit: Pixabay
दूसरे ने बताया कि यह इसलिए होता है ताकि जब आप तौलिये से हाथ पौंछें, तो छोटे हिस्से से हाथ पौंछें और बड़े हिस्से से शरीर.
Credit: Pixabay
एक और शख्स ने यह कहा कि यह बॉर्डर तौलिये को जल्दी और अच्छे से सुखाने में मदद करता है.
Credit: Pixabay
nypost के मुताबिक, इस रेखा को "डॉबी बॉर्डर" कहा जाता है.
Credit: Pixabay
अमेरिकन तौलिया थोक विक्रेता "टॉवल हब" के अनुसार, तौलिया के दोनों सिरों पर यह डिज़ाइन सिर्फ सजावट के लिए होता है.
Credit: Pixabay
"डॉबी बॉर्डर" तौलिये को एक पॉलिश लुक देता है और इसके कारण तौलिया अच्छे से पकड़ में आता है.
Credit: Pixabay