घर की बालकनी में एल्युमिनियम फॉयल क्यों रख रहे हैं लोग? क्या है ये 'टोटका'!

5 May 2025

सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल होती हैं, जिनमें देखा गया है कि लोग बालकनी में एल्युमिनियम फॉयल रख रहे हैं.

इसके पीछे का कारण क्या है. आइए जानते हैं.

दरअसल, गर्मियों के मौसम में कबूतर कई बार बालकनी या खिड़की पर आकर बैठ जाते हैं.

कबूतर जो गंदगी करते हैं, उससे बचने के लिए लोग एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर रहे हैं.

लोगों का मानना है कि इससे कबूतर दूर भागते हैं और फिर घर में नहीं आते.

दरअसल, एल्युमिनियम फॉयल चमकने वाली चीज होती है और ऐसी चीजों से कबूतर काफी दूर रहते हैं. कई इंस्टाग्राम रील्स, यू-ट्यूब और वेबसाइट्स पर ये ट्रिक बताई गई है.

हालांकि, साइंटेफिक तौर पर यह साबित नहीं किया गया है कि एल्यूमिनियम फॉयल रखने से कबूतर नहीं आते. 

Pictures Credit: Meta AI