रणवीर इलाहाबादिया vs समय रैना की पढ कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

10 Feb 2025

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वक्त दो नाम तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं. रणवीर इलाहबादिया और समय रैना. इसकी वजह है India’s Got Latent शो के हालिया एपिसोड की एक वायरल क्लिप.

Credit-X/SamayRaina: 

हालिया एपिसोड में रणवीर इलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से बेहद ही आपत्तिजनक सवाल किया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए. शो में रणवीर इलाहबादिया ने एक ऐसी बात बोल दी, जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है.

Credit-RanveerAllahabadia/Insta

शो में रणवीर ने एक ऐसी बात कह दी, जिस पर जमकर विरोध हो रहा है. नतीजतन, उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, समय रैना के पुराने क्लिप को लेकर भी बवाल मचा हुआ है.

Credit-RanveerAllahabadia/Inst

विरोध का सिलसिला ऐसा है कि अब लोग उनकी पढ़ाई-लिखाई पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की फुहड़ कॉमेडी और बयान देने वाले क्या वाकई पढ़े-लिखे हो सकते हैं?

Credit-X/SamayRaina: 

विवादों में ही सही, लेकिन ये दोनों चेहरे इस वक्त ट्रेंडिंग में हैं. ऐसे में जानते हैं रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी जानकारी.

Credit-X/SamayRaina: 

बता दें, India’s Got Latent एक एडल्ट कॉमेडी शो है, जिसे स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं. वह यूट्यूबर और चेस प्रमोटर भी हैं, जिन्होंने कॉमेडी व शतरंज स्ट्रीम से पहचान बनाई है.

Credit-X/SamayRaina: 

इंटरनेट खंगालने पर पता चलता है कि वह एक इंजीनियर हैं. उन्होंने पुणे के Pune Vidyarthi Griha’s College of Engineering and Technology से प्रिंटिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

Credit-X/SamayRaina: 

बात रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है...

Credit-RanveerAllahabadia/Insta

यह डिग्री उन्होंने मुंबई के द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से हासिल की है. रणवीर की स्कूली शिक्षा मुंबई के ही Dhirubhai Ambani International School से हुई है. 

Credit-RanveerAllahabadia/Insta

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी रणवीर के बयान की निंदा की है. मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसे देखते हुए रणवीर ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को किसी भी तरह से सही ठहराने की कोशिश नहीं करूंगा, बस माफी चाहता हूं.

Credit-RanveerAllahabadia/Insta