सीमेंट, बालू नहीं...इन चीजों से बने होते हैं अमेरिका के घर

13 APRIL 2025

Credit: META

क्या आप जानते हैं कि अमेरिका के ज्यादातर घर सीमेंट, बालू और ईंट के नहीं बने होते हैं?

इसके साथ ही अमेरिका में ज्यादातर घरों में आपको बालकनी नहीं दिखेंगे और घरों में छत भी नहीं होते हैं.

यहां के घरों की खिड़कियां आपको कभी भी खुली हुई नहीं दिखेगी.  वहीं, अमेरिका के ज्यादातर घर लकड़ी के बने होते हैं.

अमेरिका के बिल्डर्स घर बनाने के लिए लड़की का इस्तेमाल करते हैं, इसके कई कारण हैं. 

वहां लकड़िया सस्ती होती है और और फ्लोर टाइल्स के बने होते हैं. ऐसे घर ज्यादा गर्म मौसम में भी जल्दी गर्म नहीं होते हैं और भूकंप विरोधी होते हैं. 

ये भूकंप आने पर ज्यादा हिलते-डुलते नहीं हैं. वहीं,  ईंट-पत्थर के मकानों की तरह टूट-फूट कर चकनाचूर नहीं होते हैं. 

अमेरिका में जंगलों की भरमार अभी भी है.  इसलिये लकड़ी और प्लाईवुड आसानी से मिल जाते हैं और ईंट-पत्थरों से बनने वाले मकान के मुकाबले सस्ते भी होते हैं.

वहीं, लकड़ी के घर के घर में आसानी से डिजाइन या इंटीरियर में बदलाव कर सकते हैं और ईंट-पत्थर से बने घरों में दिक्कत आती है.