एयरपोर्ट पर क्यों आसमान छूती है पानी और स्नैक्स की कीमत? ये है असली वजह

10 April 2025

एयरपोर्ट या फ्लाइट में खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ती ही जा रही है. अलग-अलग एयरपोर्ट पर इनके दाम में अंतर भी पाया गया है. इसकी वजह कई तरह के चार्जेज को बताया जाता है. फिर भी बढ़ी कीमतों की असली वजह लोग नहीं जान पाते हैं.

Credit: Meta AI

हवाई अड्डों से गुजरने वाले यात्रियों को पानी की बोतल जैसी बुनियादी चीजों के लिए भी अधिक भुगतान करना होता है. आखिर ये  इतना महंगा क्यों है? जानते हैं इसकी असली वजह. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यूएसए टुडे की एक रिपोर्टर ने बताया कि कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी की एक बोतल की कीमत 4.99 डॉलर यानी 430 रुपये थी.(तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

वहीं दूसरे एयरपोर्ट पर उसी पानी की बोतल की कीमत 283 रुपये थी. यानी समानों के मूल्य निर्धारण के संबंध में नियम हवाईअड्डे दर हवाईअड्डे अलग-अलग होते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

इसके लिए कोई राष्ट्रीय रेगुलेटरी नहीं है.कई हवाईअड्डे अपनी अन्य लागतों को बैलेंस करने के लिए वहां बिकने वाली चीजों के  मूल्यों में वृद्धि करते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

पोर्ट अथॉरिटी ने यूएसए टुडे को बताया कि ऊंचाई पर जाने से जो लागत बढ़ती है, उसकी भरपाई के लिए कई हवाई अड्डे स्थानीय स्ट्रीट प्राइस पर 10% से 15% मार्जिन जोड़ते हैं.(तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

एजेंसी ने बताया कि एयरपोर्ट के संचालन में फ्लाइट का उच्च किराया, सुरक्षा, सुविधाएं और स्टाफिंग कॉस्ट शामिल होते हैं. इन सब चीजों की भरपाई के लिए अन्य उत्पादों की कीमतों को बढ़ा दिया जाता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

इसलिए आसमान में उड़ने वाले विमानों की ऊंची कॉस्ट को मैनेज करने के लिए  एयरपोर्ट पर चलने वाले दुकानों को पोर्ट अथॉरिटी उत्पादों पर स्थानीय स्ट्रीट मूल्यों से 15% अधिक मूल्य वसूलने की अनुमति देता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

आसान शब्दों में कहा जाए तो एयरपोर्ट संचालन में विमानों के परिचालन या हवाई यात्रा को सुगम बनाने में आने वाले अतिरिक्त खर्च को बैलेंस करने के लिए वहां पर बिकने वाले उत्पादों पर एक्सट्रा चार्ज लगाया जाता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

इस अतिरिक्त शुल्क को "स्ट्रीट प्राइसिंग प्लस" के नाम से जाना जाता है. अलग-अलग एयरपोर्ट पर ये प्राइस भी वहां के ऑपरेटिंग कॉस्ट के हिसाब से अलग-अलग हो जाते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

यही वजह है कि सभी एयरपोर्ट पर मिलने वाले पानी के बोतल और स्नैक्स महंगे तो होते हैं, लेकिन हर जगह इनकी कीमतों में अंतर भी होता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI