12 April 2025
Credit: META
10वीं शताब्दी के राजपूत राजा राणा सांगा की आज जयंती है और वे काफी चर्चा में भी रहे हैं.
राणा सांगा मेवाड़ के एक शक्तिशाली शासक थे, जिन्होंने भारत में विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी
राणा सांगा का पूरा नाम महाराणा संग्राम सिंह था. उनका जन्म 1482 ई. सिसोदिया वंश (राजपूत) राजस्थान में हुआ था.
उसका राज्यकाल 1509 से 1528 ई.में था. ऐसा कहा जाता है कि राणा सांगा को लेकर ऐसा कहा जाता है कि उन्हें लड़ाईयों के दौरान काफी चोटें लगी थीं.
लड़ाई के दौरान उनके शरीर पर 80 से ज्यादा घाव हो गए थे. उनका एक आंख, एक हाथ और एक पैर कट जाने के बाद भी वे लड़ते रहे.
राणा सांगा ने उत्तर भारत में अपनी शक्ति का विस्तार करते हुए मालवा, गुजरात और दिल्ली के सुल्तानों के खिलाफ कई युद्ध लड़े.
उन्होंने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को पराजित किया और उत्तर भारत के बड़े हिस्से पर अपना प्रभाव जमाया.
बाबर से टक्कर खानवा का युद्ध (1527) राणा सांगा का सबसे प्रसिद्ध युद्ध है. इस युद्ध को भारत में मुगल साम्राज्य की नींव मजबूत करने वाला एक निर्णायक क्षण माना जाता है.