क्यों हिमालय के ऊपर से नहीं उड़ते प्लेन?

08 Apr 2025

Credit: Pexel

क्या आपको पता है हवाई जहाज हिमालय और प्रशांत महासागर के ऊपर से उड़ान भरने से क्यों बचते हैं, इसके पीछे क्या वजह है आपको पता है.

Credit:  Pexel

पहली वजह है कि हिमालय की चोटियां 29,000 फीट से भी ऊंची होती हैं (जैसे माउंट एवरेस्ट). यदि किसी वजह से प्लैन को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़े, तो वहां कोई रनवे या फ्लैट लैंडिंग स्पेस नहीं होता.

Credit:  Pexel

दूसरी वजह यह है कि हिमालय क्षेत्र में हवा का दबाव बेहद कम होता है, जिससे विमान के इंजन की कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए प्लेन यहां उड़ान भरने से कतराते हैं.

Credit:  Pexel

तीसरी वजह है मौसम की स्थिति. हिमालयी क्षेत्र में मौसम बहुत तेजी से बदलता है. कभी तेज बर्फबारी, कभी तूफानी हवाएं. ऐसे में प्लेन के लिए सुरक्षित उड़ान भरना मुश्किल हो सकता है.

Credit:  Pexel

एक खतरा ये भी है कि हिमालय की ऊंची चोटियां हवा के प्रवाह को बाधित करती हैं, जिससे गंभीर टरबुलेंस पैदा होता है

Credit:  Pexel

ये टरबुलेंस इतने ताकतवर हो सकते हैं कि बड़े कमर्शियल विमानों के लिए भी जोखिम बढ़ जाता है.

Credit:  Pexel

हिमालय में मौसम बहुत तेज़ी से बदलता है. तेज हवाएं (जेट स्ट्रीम्स), भारी बर्फबारी, कोहरा, और अचानक तूफान यहां आम हैं. ये हालात नेविगेशन और उड़ान सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं.

Credit:  Pexel