यहां कब्रों पर कौन चिपका रहा है QR Code? स्कैन किया तो पुलिस भी हैरान

22 Feb  2025

Credit-Meta AI

कब्रों पर नाम की पट्टी, धार्मिक प्रतीक और फूल देखना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी QR कोड लगे हुए कब्र देखे हैं?

Credit-Meta AI

जर्मनी के म्यूनिख शहर में हाल ही में तीन कब्रिस्तानों में एक रहस्यमयी घटना सामने आई. 1,000 से अधिक QR कोड स्टिकर पुरानी और नई कब्रों पर चिपकाए गए हैं, जिससे पुलिस और स्थानीय प्रशासन हैरान हैं.

Credit-Meta AI

यह अजीबोगरीब घटना वाल्डफ्राइडहॉफ, सेंडलिंगर फ्राइडहॉफ और फ्राइडहॉफ सोल्न कब्रिस्तानों में देखी गई, जहां दर्जनों पुराने पत्थर की कब्रों और हाल ही में बनाए गए.

Credit-Meta AI

जब इन स्टिकर्स को स्कैन किया गया, तो यह मृतक का नाम और उसकी कब्र की लोकेशन दिखाने लगे.

Credit-Meta AI

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह किसने और क्यों किया, लेकिन यह मामला तेजी से रहस्यमयी बनता जा रहा है.

Credit-Meta AI

म्यूनिख पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस प्रवक्ता क्रिश्चियन ड्रेक्सलर ने कहा कि अब तक हमें कोई पैटर्न नहीं मिला है.

Credit-Meta AI

ये स्टिकर कुछ दशक पुरानी कब्रों पर भी चिपकाए गए हैं और कुछ नई कब्रों पर भी, जिन पर अभी केवल लकड़ी का क्रॉस है.

Credit-Meta AI

पुलिस और कब्रिस्तान प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्होंने किसी को ये स्टिकर लगाते हुए देखा हो, तो वे जल्द से जल्द जानकारी साझा करें.

Credit-Meta AI