पाकिस्तान प्रेम से अटा पड़ा है ज्योति का Insta अकाउंट, निकली जासूस!

17 May 2025

Credit-travelwithjo1

हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Credit-travelwithjo1

ज्योति उन छह भारतीय नागरिकों में शामिल है, जिन्हें पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव्स को संवेदनशील जानकारी देने के मामले में पकड़ा गया है

Credit-travelwithjo1

जांच में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति की पाक उच्चायोग के एक कर्मचारी से नजदीकी बढ़ी और उसने सोशल मीडिया के जरिए भारत विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा दिया. 

Credit-travelwithjo1

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच में कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान की हैं. उनके एक पोस्ट में उन्होंने उर्दू में 'इश्क-लाहौर' भी लिखा है.

Credit-travelwithjo1

कुछ वीडियो में वह पाकिस्तान की संस्कृति और खानपान के बारे में जानकारी देती नजर आ रही हैं. एक वीडियो में वह लाहौर के अनारकली बाजार में घूमती दिखती हैं, तो दूसरे में वहां के स्ट्रीट फूड की तारीफ करती दिखाई देती हैं.

Credit-travelwithjo1

आरोप है कि ज्योति ने भारत की संवेदनशील जगहों से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की . दिल्ली में रहने के दौरान पाक उच्चायोग के पीएचसी हैंडलर दानिश के संपर्क में रही.

Credit-travelwithjo1

पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को जासूसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर भारत सरकार ने 13 मई 2025 को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित किया , उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया था.

Credit-travelwithjo1

जांच एजेंसी की सामने ये भी बात सामने आई कि दानिश ने ज्योति की मुलाकात कई पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों (PIOs) से करवाई थी.ज्योति इन एजेंटों के संपर्क में एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए बनी रही.

Credit-travelwithjo1