By: Aajtak.in

कौन हैं IAS रिया डाबी के पति? जानिए IPS मनीष कुमार के बारे में, PHOTOS

 IAS रिया डाबी ने आईपीएस मनीष कुमार से शादी कर ली है. दोनों की मुलाकात LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. 

रिया और मनीष 2021 बैच के ऑफिसर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बीते अप्रैल को कोर्ट मैरिज की थी. जल्द ही उनकी शादी का रिसेप्शन आयोजित होगा. 

मनीष कुमार को बतौर IPS महाराष्ट्र कैडर अलॉट हुआ था. लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने कैडर बदलने की अर्जी डाली थी. माना जा रहा है कि इसकी वजह रिया डाबी से शादी है.

फिलहाल, IPS मनीष को राजस्थान में पोस्टिंग मिल गई है. रिया पहले से ही अलवर जिले में बतौर एसीएम तैनात हैं. 

UPSC एग्जाम 2020 में रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल की थी. वहीं, मनीष को 581वीं रैंक मिली थी. 

इसके बाद दोनों मसूरी (LBSNAA) में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे. जहां उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं. 

ट्रेनिंग के दौरान की रिया डाबी व मनीष कुमार की कई तस्‍वीरें सामने आई हैं.

कपल दिल्ली के रहने वाले हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई भी यहीं हुई है. रिया ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. 

सोशल मीडिया पर रिया व मनीष की अच्छी-खासी फैनफ़ॉलोइंग है. रिया के इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, मनीष को भी हजारों लोग फॉलो करते हैं. 

रिया फेमस आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन हैं. टीना वर्तमान में जैसलमेर में बतौर कलेक्टर पोस्टेड हैं. 

टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा (2016) में देशभर में नंबर एक रैंक हासिल की थी. पिछले साल उन्होंने IAS प्रदीप गवांडे से शादी रचाई. 

(Credit: Manish Kumar, IPS/Instagram)