कौन हैं अपूर्वा माखीजा? रणवीर इलाहबादिया के साथ उनका भी वीडियो हो रहा है वायरल

11 Feb 2025

सोशल मीडिया की जानी-मानी कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा माखीजा, जिन्हें लोग 'द रेबेल किड' के नाम से जानते हैं, इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं.

Credit-@the.rebel.kid

अपूर्वा माखीजा हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में नजर आईं, जहां उनके एक आपत्तिजनक कमेंट ने बवाल खड़ा कर दिया.

Credit-@the.rebel.kid

पहले ही लोग रणवीर इल्लाहबादिया के अश्लील मजाक से नाराज थे, अब अपूर्वा के वीडियो क्लिप ने आग में घी डालने का काम कर दिया. लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Credit-@the.rebel.kid

मखीजा समय रैना के शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर और आशीष चंचलानी के साथ आई थीं. बेधड़क बयानों के लिए मशहूर अपूर्वा ने शो में 'मां' को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद लोग उन्हें माफ करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.

Credit-@the.rebel.kid

अपूर्वा सोशल मीडिया पर 'कलेशी औरत' के नाम से मशहूर हैं, जिनके 2.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी बेबाकी और रॉ कंटेंट की वजह से इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Credit-@the.rebel.kid

Forbes Top 100 Digital Stars में शामिल अपूर्वा माखीजा Nike, Amazon, Meta, Maybelline जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ कोलैब कर चुकी हैं.

Credit-@the.rebel.kid

दिल्ली की रहने वाली, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर से B.Tech (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की. कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान फनी स्किट्स से मिली थी पहचान.

Credit-@the.rebel.kid

यह पहली बार नहीं है जब अपूर्वा माखीजा विवादों में घिरी हैं. कुछ समय पहले दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के ‘Under 25 Summit’ में उनके और स्टूडेंट्स के बीच गरमागर्म बहस हो गई थी.

Credit-@the.rebel.kid

स्टूडेंट्स ने उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट किए, जिसके बाद अपूर्वा ने भी मंच से जवाब दिया. मामला इतना बढ़ गया कि सिक्योरिटी को दखल देना पड़ा और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Credit-@the.rebel.kid

फिलहाल अपूर्वा माखीजा ने इस विवाद पर कोई सीधा बयान नहीं दिया है. हालांकि, उन्होंने अपने शो की क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो अब तक 30 मिलियन से ज्यादा बार देखी जा चुकी है.

Credit-@the.rebel.kid

अब देखना ये होगा कि अपूर्वा इस विवाद का जवाब देती हैं या फिर इसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ती हैं. फिलहाल, इंटरनेट पर इस मुद्दे पर बहस जारी है!

Credit-@the.rebel.kid