कोबरा से खतरनाक कौनसा सांप होता है?

08 Apr 2025

Credit: Pexel

कोबरा सांप को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है. यह अपने शक्तिशाली न्यूरोटॉक्सिक जहर के लिए जाना जाता है.

Credit: Pexel

जब कोबरा काटता है, तो जहर तेजी से रक्तप्रवाह में फैलता है.न्यूरोटॉक्सिन मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली नसों को निष्क्रिय कर देते हैं, और अगर जहर नहीं रोका गया तो इंसान की मौत भी हो जाती है.

Credit: Pexel

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक ऐसा सांप भी है, जो कोबरा से भी ज़्यादा खतरनाक है? उसका ज़हर इतना जानलेवा होता है कि कोबरा उसके सामने कुछ भी नहीं!

Credit: Pexel

 इनलैंड टैपन (Inland Taipan) कहा जाता है. इसे 'स्मॉल-स्केल्ड स्नेक' भी कहते हैं, और यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.

Credit: Pexel

नेशनल जियोग्राफिक के मुताबिक, इनलैंड टैपन का जहर इतना शक्तिशाली होता है कि एक बार काटने से निकलने वाला जहर 100 से ज्यादा इंसानों या 250,000 चूहों को मार सकता है.

Credit: Pexel

इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो नर्वस सिस्टम को तबाह कर देता है. कोबरा (जैसे किंग कोबरा) भी बहुत जहरीला होता है और लंबाई में बड़ा होता है, लेकिन इनलैंड टैपन के जहर की तीव्रता और घातकता उससे कहीं ज्यादा है.

Credit: Pexel

हालांकि, यह भी सच है कि इनलैंड टैपन शर्मीला होता है और इंसानों से दूर रहता है, जबकि कोबरा आक्रामक हो सकता है, खासकर किंग कोबरा.

Credit: Pexel