किस मुस्लिम देश में ईद की सबसे ज्यादा लंबी छुट्टियां होती है?

22 March 2025

Credit-Pexel

मुस्लिमों के सबसे बड़े त्योहार के रूप में ईद को माना जाता है. जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रही है, लोग छुट्टियों की योजना बना रहे हैं. 

Credit: Credit name

ऐसे में जानते हैं कि किन मुस्लिम देशों में ईद की सबसे ज्यादा छुट्टियां मिलती हैं. हाल ही में बांग्लादेश की एक खबर चर्चा में रही, जहां ईद की छुट्टी 5 से बढ़ाकर 9 दिन कर दी गई.

Credit-Pexel

ईद की छुट्टियों के मामले में सऊदी अरब सबसे ऊपर आता है. अल जजीरा न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सरकारी कर्मचारियों को 23 दिन की लीव मिलती है, जबकि प्राइवेट सेक्टर में 3 से 5 दिन की छुट्टी का प्रावधान है.

Credit-Pexel

दूसरे नंबर पर कतर आता है, जहां सरकारी कर्मचारियों को 10 से 11 दिन की छुट्टी मिलती है. वहीं, UAE और कुवैत में ईद पर 5 दिन की छुट्टियां दी जाती हैं.

Credit-Pexel

वहीं ईरान में सिर्फ 2 दिन की छुट्टी.  यहां सरकारी दफ्तर 31 मार्च और 1 अप्रैल को बंद रहेंगे, जिससे कर्मचारियों को सीमित समय के लिए ही परिवार के साथ त्योहार मनाने का अवसर मिलता है.

Credit-Pexel

 पाकिस्तान में ईद पर 3 दिन की छुट्टी दी जाती है. इस बार सरकारी छुट्टियां 31 मार्च से 2 अप्रैल तक रहेंगी.

Credit-Pexel

इंडोनेशिया में ईद को 'लेबारन' के रूप में मनाया जाता है, जहां कर्मचारियों को 7 से 10 दिन तक की छुट्टी मिलती है, ताकि वे अपने परिवार के साथ जश्न मना सकें.

Credit-Pexel

ओमान में ईद-उल-फित्र के लिए आमतौर पर 5 से 7 दिन की छुट्टी दी जाती है, जिससे लोग अपने प्रियजनों के साथ त्योहार का आनंद ले सकें.

Credit-Pexel