18 March 2025
Credit-@Craighamiltonparker
ब्रिटेन के मशहूर एस्ट्रोलॉजर क्रेग हैमिल्टन-पार्कर, जिन्हें 'Prophet of Doom' कहा जाता है, इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी एक भविष्यवाणी, जो पूरी तरह सच साबित हुई.
Credit-@Craighamiltonparker
क्रेग की यह पहली भविष्यवाणी नहीं थी जो सच हुई हो. इससे पहले भी उन्होंने कई भविष्यवाणियां की हैं, जो पूरी तरह सही साबित हो चुकी हैं.
Credit-@Craighamiltonparker
इससे पहले उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की भविष्यवाणी की थी, जो महज 2 दिन बाद सच साबित हुई.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की सही तारीख भी पहले ही बता दी थी. कोविड-19 महामारी के फैलने की भविष्यवाणी भी उन्होंने पहले ही कर दी थी.
क्रेग का दावा है कि वे भारत की प्राचीन नाड़ी ज्योतिष तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, जिसे उन्होंने अपनी 20 की उम्र में भारत यात्रा के दौरान सीखा था.
अब जानते हैं उस भविष्यवाणी के बारे में, जिसकी अब चर्चा हो रही है. 11 मार्च को इंग्लैंड के तट पर MV सोलोंग नामक एक कार्गो जहाज हादसे का शिकार हो गया था.
Credit-@Craighamiltonparker
जो एक अमेरिकी झंडे वाला तेल टैंकर था और उसमें 18,000 टन जेट फ्यूल भरा हुआ था. इस टक्कर के बाद जहाज में आग लग गई और ब्रिटिश कोस्टगार्ड को रेस्क्यू मिशन चलाना पड़ा.
हैरानी की बात यह है कि इस हादसे का जिक्र उन्होंने पहले ही अपने यूट्यूब चैनल पर कर दिया था....
Credit-@Craighamiltonparker
क्रेग हैमिल्टन-पार्कर ने 4 मार्च को कहा था कि उन्हें एक जहाज मुसीबत में दिख रहा है और किसी तेल टैंकर से जुड़ी समस्या सामने आ सकती है.
Credit-AFP
उन्होंने आगे कहा था कि यह हादसा 'प्रदूषण संकट' भी ला सकता है. अब Oceanu UK ने इस हादसे के बाद चेतावनी दी है कि अगर टैंकर का तेल समुद्र में गिरा, तो यह समुद्री जीव-जंतुओं और मछलियों के लिए भारी तबाही ला सकता है.
Credit-AFP