iasranjit 323108274 742400133483398 2939353827340583039 n

प्‍यार में धोखा मिले तो क्‍या करें? IAS ने बताया...बगल में खड़ी थी पत्‍नी!

By: aajtak.in

Credit: Dr. Ranjit Kumar Singh IAS

AT SVG latest 1
iasranjit 323379272 728553518612937 4753809752352344571 n

'लवगुरु' IAS! 

IAS डॉ रंजीत कुमार सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्‍होंने अपनी लव स्‍टोरी शेयर की.

iasranjit 322034005 512193877584684 5903596142232792016 n

वीडियो में IAS रंजीत के साथ उनकी पत्‍नी मिशा, बेटा रुद्रांश भी नजर आ रहा है. ब्रेकअप, वनसाइड लव, मैरिज पर IAS ने कई बातें शेयर कीं.

iasranjit 325175205 201752082391753 6491923770776119878 n

प्रपोज किसने किया? इस पर IAS रंजीत ने कहा-हम दोनों काम के लिहाज से अक्‍सर मिलते थे. ऐसे में प्‍यार का इजहार भी दोतरफा था.

Facebook 331882608 1248579739346019 3091672450236994942 n 1

वीडियो में कपल ने कहा- शादी के लिए हम दोनों ही लोगों ने अपने माता-पिता से रजामंदी ली. इसके बाद ही परिणय सूत्र में बंधे.

Facebook 330998712 584558159915204 4712949259330333392 n

IAS ने इस दौरान यह भी कहा कि प्‍यार में जान देने की जरूरत नहीं है. अगर जान देनी है तो मां-बाप के लिए देनी चाहिए.

Facebook 331393931 3309912412605012 2051118170374787579 n

वीडियो में एक पल वह भी आया जब IAS रंजीत ने पत्‍नी मिशा के सामने अपने 'वनसाइड लव' के बारे में जानकारी दी. यह सुनकर वह मुस्‍कराने लगीं.  

Facebook 331864055 713569690263222 2431989835138106655 n

ब्रेकअप हो जाए तो क्‍या करें? इस बारे में IAS रंजीत और उनकी पत्‍नी मिशा ने कहा कि इस चीज को पॉजिटिवली लेना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. ब्रेकअप होने के बाद रोना नहीं चाहिए.

Facebook 331231347 1220350322182455 4917227874114712704 n

डॉ रंजीत गुजरात कैडर 2008 बैच के IAS अधिकारी हैं. वह वर्तमान में बिहार सरकार में पंचायती राज विभाग में तैनात हैं. 

Facebook 331065537 751577039694314 9164336753999603036 n

IAS डॉ रंजीत कुमार सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उनके करीब 7 लाख सब्‍सक्राइबर्स हैं.