22 Aug 2025
Photo: Ministry Of Railway
आपने कभी न कभी ट्रेन में सफर किया होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं जिसने आपकी टिकट चैक की होगी वो TTE था या TC? आइए जानते हैं इन दोनों में क्या फर्क होता है?
Photo: Pexels
आपको बता दें TTE और TC दोनों टिकट चेक करने का ही काम करते हैं.
Photo: Pexels
TTE की जिम्मेदारी ट्रेन के अंदर यात्रा करने वालों का आईडी, सीट और टिकट देखने की होती है.
Photo: Ministry Of Railway
TTE की पहचान आप उनके पहने हुए कोर्ट पर लगे बैच से कर सकते हैं.
Photo: Ministry Of Railway
TC का काम भी टिकट चेक करने का होता है.
Photo: Ministry Of Railway
लेकिन TC स्टेशन पर या स्टेशन में प्रवेश करने वालों के टिकट की जांच करता है.
Photo: Pexels
TC ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों की टिकट चैक नहीं करता है.
Photo: Pexels