कार्बन डाइऑक्साइड क्या है? स्टूडेंट का जवाब हुआ वायरल, टीचर ने पकड़ा माथा!

06 Apr 2025

Credit:AI

बच्चों की मासूम सोच और सीधा-सपाट जवाब देने का तरीका कई बार इतना प्यारा होता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. 

Credit: AI

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसे ही आंसर शीट वायरल हो रही है जिसमें एक बच्चे ने विज्ञान के सवाल का जो जवाब लिखा है, वो लोगों की हंसी रोक नहीं पा रहा है.

Credit:Pexel

आंसर शीट में सवाल था—कार्बन डाइऑक्साइड क्या है?

Credit:Pexel

स्टूडेंट ने जवाब दिया-वेन ए पर्सन बोर्न इन कार एंड डाई आउटसाइड, दैट इज कॉल्ड कार्बन-डाइऑक्साइड

Credit-@lklogic_math

कार्बन-डाइऑक्साइड का ये भी मायने निकाला जा सकता है, ऐसा भी किसी ने सोचा होगा. वायरल हुए इस जवाब ने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है.

Credit-@lklogic_math

लोगों के कमेंट भी आए. बच्चे की मासूम समझदारी और सोचने का तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कई यूज़र्स ने इसे 'सदी का सबसे मासूम जवाब' बताया है.

Credit-@lklogic_math