परमाणु हमला करने वाले देश का क्या होता है अंजाम? जानें दुनिया कैसे लेती है एक्शन

12 May 2025

image Credit-Getty

दुनिया में अस्थिरता चरम पर है. रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है, इजराइल-गाजा संघर्ष से मानवता कांप रही है, और भारत-पाकिस्तान के हालात भी नई चिंता पैदा कर रहे हैं.

Credit:  Pexel

ऐसे माहौल में आशंका गहराती है कि कहीं यह वैश्विक तनाव परमाणु हमले तक न पहुंच जाए. ऐसे में जानना जरूरी है कि ऐसा करने वाले देश का अंजाम क्या होगा.

Credit:  Getty

एक अंदेशा ये है कि परमाणु शक्तियां 'सेकंड स्ट्राइक कैपेबिलिटी; यानी जवाबी हमले की क्षमता रखती हैं. अगर कोई देश पहले परमाणु हमला करता है...

Credit:  Pexel

यानी  दूसरा देश भी पलटवार कर सकता है.अमेरिका, रूस, चीन और भारत जैसी परमाणु शक्तियां इस सिद्धांत के तहत जवाबी हमले के लिए तैयार रहती हैं.

Credit:  Pexel

परमाणु हमला करने वाले देश पर व्यापक आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. जैसे-बैंकिंग सिस्टम से बाहर करना (SWIFT से हटाना), व्यापार बंद करना, विदेशी संपत्तियों को जब्त करना आदि. 

Credit:  Pexel

एक सूरत ये भी हो सकती है कि  ये सिलसिला और भी बढ़ सकता है.दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा.भारत-पाकिस्तान जैसे परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच युद्ध से दुनिया के जलवायु पर भी असर पड़ सकता है.

परमाणु हमला करने के फैसले से उस देश के अंदर भी राजनीतिक उथल-पुथल मच सकती है. जनता, विपक्ष और सेना में असंतोष पैदा हो सकता है, जिससे सरकार की स्थिरता खतरे में पड़ सकती है.

Credit:  Pexel

1945 में हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले के बाद अमेरिका के खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि वह युद्ध विजेता था.

Credit:  Pexel

धीरे-धीरे नैतिक आलोचना बढ़ी। वैज्ञानिकों और धार्मिक नेताओं ने विरोध जताया, जबकि अमेरिका ने रेडिएशन प्रभावों की खबरों को दबाने की कोशिश की और जापानी दावों को प्रचार बताया.

Credit:  Pexel