17 July 2025
Aajtak.in
Photo - AI Generated
लंबी फ्लाइट में रोमांस करने की कोशिश भी यात्रियों को संकट में डाल सकता है. अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाए तो क्या होगा? जानते हैं एक पूर्व एयर होस्टेस ने क्या बताया.
Photo - AI Generated
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट मैंडी स्मिथ ने फ्लाइट से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाया है.
Photo - AI Generated
मैंडी ने बताया कि फ्लाइट में रोमांस करना या संबंध बनाने की कोशिश करने वाले यात्री अगर पकड़े जाते हैं तो क्या होता है?
Photo - AI Generated
मैंडी के अनुसार, 30,000 फीट की ऊंचाई पर अंतरंग होने के विचार को लंबे समय से पॉप संस्कृति में प्रचारित किया जाता रहा है. अब तक इसे काफी ग्लैमराइज किया गया है.
Photo - AI Generated
बीच फ्लाइट में अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो आगे क्या होता है, यह इसके बारे में प्रचलित आम धारणा से बिलकुल अलग है.
Photo - AI Generated
एयर होस्टेस यात्रियों के शौचालय का उपयोग करते समय या जाते समय उनके व्यवहार पर नजर रखती हैं.
Photo - AI Generated
यदि यात्री शौचालय में ज्यादा देर तक है या कुछ संदिग्ध गतिविधि करते पाए जाते हैं, तो फ्लाइट अटेंडेंट दरवाजा खोल सकती हैं. भले ही वह अंदर से बंद हो.
Photo - AI Generated
मैंडी ने बताया कि ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर दंड या कठोर सजा का प्रावधान भी हो सकता है. ये चीज फ्लाइट के रवाना होने और गंतव्य वाले स्थान के कानून पर निर्भर कर सकता है.
Photo - AI Generated
वैसे विमान में संबंध बनाना एक गंभीर अपराध माना जा सकता है, लेकिन केवल तभी जब यात्री ऐसा सार्वजनिक रूप से करते हुए पकड़े जाएं.
Photo - AI Generated
अगर कोई अपनी सीट पर या अन्य लोगों के सामने ऐसा करता है तो उस पर आपराधिक अभियोजन चलाते हुए कार्रवाई की जा सकती है.
Photo - AI Generated
मैंडी ने माना कि रात की उड़ानों में खासकर जब आसपास कोई बच्चा न हो, तो ऐसी गतिविधियों को लेकर वे आंखें मूंद लेते हैं.
Photo - AI Generated