क्या करती हैं रोहित शर्मा की वाइफ? जो चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के बाद चर्चा में हैं!

10 March 2025

Credit: PTI

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है. कई खिलाड़ियों के स्पेशल मोमेंट्स और उनके परिवार की क्लिप्स वायरल हो रही हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह.

Credit: Credit name

मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा 76 रनों की पारी खेलकर स्टंप्ड हुए तो रितिका का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

Credit-@thenewsworld7

बाद में खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और खिलाड़ी बधाई देती हुई दिखीं रितिका, लोग ये जानना चाह रहे हैं रितिका शर्मा क्या करती हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में.

Credit-@𝐕𝐢𝐬𝐡𝐮

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित की पत्नी रितिका सजदेह एक स्पोर्ट्स मैनेजर हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. 

Credit-@Ritika sajdeh

वह मल्टी-करोड़ डील्स को संभालती हैं, जिससे उनकी सालाना कमाई में बड़ा योगदान होता है...

Credit-@Ritika sajdeh

ये रिपोर्ट कहती है कि रितिका ने अपने कजिन बंटी सजदेह की कंपनी Cornerstone से अपने करियर की शुरुआत की.

Credit-@Ritika sajdeh

उन्होंने विराट कोहली के लिए Tissot, Audi, Pepsi और Adidas जैसी कंपनियों के साथ बड़े डील्स कराने में मदद की

Credit-@Ritika sajdeh

2020 में Cornerstone ने करण जौहर की Dharma Productions के साथ मिलकर Dharma Cornerstone Agency (DCA) बनाई.

Credit-@Ritika sajdeh

यह एजेंसी जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा जैसे सितारों को मैनेज करती है.

Credit-@Ritika sajdeh