एक कपल ने अपनी शादी का ऐसा जश्न मनाया कि देखने वाले हैरत में पड़ गए. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स कपल की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. साथ ही इस एडवेंचरस सेलिब्रेशन का मकसद भी पूछ रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा और दुल्हन को ऊंचे पहाड़ से कूदते हुए देखा जा सकता है. वे स्काइडाइविंग कर रहे थे.
उनके साथ कुछ मेहमान भी स्काइडाइविंग करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने सारे सेफ़्टी प्रोटोकॉल फॉलो किए थे.
इस अमेरिकी दूल्हे का नाम फ़िलिपो लेक्वेर्स और दुल्हन का नाम प्रिसिला एंट बताया गया. उनके वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lalibretamorada नाम के अकाउंट से शेयर किया गया.
इसके कैप्शन में लिखा है- वो छलांग जो हमें याद दिलाती है कि ऐसा साहस करने के बाद भी जीवन है. प्रिसिला और फ़िलिपो की शादी.
इस वीडियो को अब तक करीब 50 हजार व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- कपल और मेहमान दोनों के साहस को सैल्यूट.
दूसरे यूजर ने लिखा- पॉपुलर होने के लिए ऐसे स्टंट करना कहां तक सही. तीसरे ने पूछा- इसकी क्या जरूरत थी?