फोटो क्रेडिट: Pexels
दुनिया में कई ऐसा रहस्यमयी जगह हैं जहां हर किसी को जाने की इजाजत नहीं है.
यहां इन देशों का सरकारों ने ही खास वजह से प्रतिबंध लगाए हुए हैं.
स्नेक आइलैंड, ब्राजील ब्राजील का इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे एक स्नेक आइलैंड कहलाता है. यहां दुनिया के सबसे घातक सांपों में से एक की घनी आबादी है। यहां किसी को जाने की अनुमति नहीं है और रिसर्च के लिए जाने वाली टीम के साथ एक डॉक्टर जरूर रहता है.
Qin Shi Huang का मकबरा, चीन कहा जाता है कि यहां टेराकोटा सेना चीन के पहले सम्राट किन शि हुआंग के मकबरे की रक्षा कर रही है. ये मिट्टी से बन 8000 सैनिकों की सेना है.
कोका कोला वॉल्ट, अटलांटा कोका कोला की रेसिपी एक सीक्रेट वॉल्ट में सुरक्षित रखी गई है. ये सीक्रेट वॉल्ट वर्ल्ड ऑफ कोका कोला म्यूजिम, अटलांटा में है.
स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट, नॉर्वे स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट नॉर्वे में बना एक गुप्त स्थान है. जहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है. यहां दुनिया में संकट की स्थिति से निपटने के लिए पौधों के बीज रखे गए हैं.
सेंटिनल आइलैंड, भारत यहां ढेर सारी आबादी में अलग प्रजाति के लोग रहते हैं लेकिन ये लोग किसी से मतलब रखना पसंद नहीं करते. कोई नहीं जानता कि ये लोग क्या खाते हैं और कैसी भाषा बोलते हैं. सरकार ने यहां जाने पर रोक लगाई है.
एरिया-51, अमेरिका एरिया-51 अमेरिका के नेवादा में लास वेगस से 133 किमी दूर स्थित है. ये अमेरिका वायुसेना की टेस्ट और ट्रेनिंग रेंज फैसिलिटी है. हालांकि यहां किसी हिडेन रिसर्च की बात कही जाती है.