सोशल मीडिया पर एक से एक टैलेंटेड लोग देखने को मिलते हैं. हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है.
@fantom.dance.inspirations नाम की इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया ये वीडियो कुछ ज्यादा ही अनोखा है.
लड़की जिसे तरह टंगी है उसे देखकर लगता है कि मानो वो रबड़ की बनी है.
वहीं लड़का रोबोट स्टाइल डांस कर रहा है. ये डांस फॉर्म जो भी है, अपने आप में शानदार और काफी अलग है.
दोनों एक मशीन म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं. लेकिन रबड़ सी लड़की बहुत ध्यान खींच रही है.
वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए.