सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते है.
ताजा वीडियो एक काफी अनोखे बॉडी मसाज का है. इसे @Jazzie654 नाम के ट्विटर से शेयर किया गया है
दरअसल, इसमें एक शख्स लेटा हुआ है और उसके ऊपर एक प्रकार की सफेद चादर ओढ़ायी गई है.
मसाज करने वाला शख्स अचानक से चादर में आग लगा देता है. ये दिखने में जानलेवा लगता है.
इसके बाद वह एक डफलीनुमा चीज लेकर उसे आग से ऊपर हवा में पीटने लगता है.
10-15 सेकंड ऐसा करने के बाद दूसरा शख्स गीली चादर लाकर जलती चादर के ऊपर डाल देता है और आग बुझ जाती है.
इस पूरे प्रोसेस के दौरान मसाज कराने वाला आराम से लेटा रहता है यानी आग से उसे खतरा नहीं हुआ.
ये एक प्रकार की मसाज तकनीक है जो पूरी तरह सेफ है. हालांकि हर जगह ये आम नहीं है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और ढेरों कमेंट कर रहे हैं.